नन्ना की ट्रेन चली,
छुक, छुक, छुक ,
मम्मा बोली, रुक ,रुक ,रुक ,
मैं भी तेरे साथ चलूँगी ,
अकेले नहीं जाने दूँगी ,
  नन्ना बोला,
नहीं-नहीं मम्मा ,
मैं अकेले ही जाऊँगा ,
नानी के घर जाऊँगा ,
लड्डू ,पेड़ा खाऊँगा ,
नाना से मिलूँगा, नानी जी से मिलूँगा ,
मामा से मिलूँगा मामी जी से मिलूँगा,
मौसी से मिलूँगा मौसा जी से मिलूँगा,
भैया से मिलूँगा दीदी से मिलूँगा,
फिर जल्दी से मैं अपने ,
घर वापस आ जाऊँगा ,
नन्ना की ट्रेन चली ,
छुक, छुक, छुक,
पापा बोले, रुक, रुक, रुक,
मैं भी तेरे साथ चलूँगा ,
अकेले नहीं जाने दूँगा ,
नन्ना बोला ,
नहीं, नहीं, पापा ,
मैं अकेला ही जाऊँगा ,
दादी के घर जाऊँगा ,
हलवा , पूरी खाऊँगा,
दादी से मिलूँगा,दादा जी से मिलूँगा ,
ताऊ जी से मिलूँगा ताई जी से मिलूँगा ,
बुआ से मिलूँगा, फूफा जी से मिलूँगा ,
भैया से मिलूँगा दीदी से मिलूँगा,
फिर जल्दी से मैं अपने,
घर वापस आ जाऊँगा ,
नन्ना की ट्रेन चली,
छुक, छुक, छुक,
मम्मा बोली, रुक, रुक, रुक,
पापा बोले, रुक ,रुक ,रूक
नन्ना की ट्रेन चली ,
छुक, छुक, छुक ।
                          अनिता शर्मा ✍